कपड़ा कारोबारी की  गोली मारकर हत्या

नाबालिग ने दिया घटना को अंजाम ,पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के राधना वाली गली में शनिवार को कपड़ा कारोबारी की दिनदहाड़े बीच सड़क नाबालिग ने  गोली मार दी गोली मारकर भाग रहे किशोर को राहगीरों और दुकानदारों ने पकड़कर जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी को आंनद अस्पताल भेजा। वहां से दूसरेअस्पताल ले जाया गया  जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं नाबालिग को पुलिस भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई। पुलिस ने तमंचा भी बरामद कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

घटना शनिवार  शाम चार  बजे की है। राधना वाली गली निवासी कपड़ा कारोबारी की लिसाड़ी रोड  ट्यूबवेल के पास सोफिया टेक्सटाइल के नाम से दुकान है। दोपहर के समय अबरार घर पर खाना खाने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहा था। जैसे ही वह राधना वाली गली में पहुंचा पहले से घात लगाए बैठे उजैर ने अबरार को रोक लिया । जैसे ही अबरार ने अपनी बाइक को रोका तभी उजैर ने तमंचे से अबरार के सीने पर सटा कर गोली चला दी। गोली लगते हुए अबरार जमीन पर गिर पड़ा।गोली की आवाज सुनकर आस पडोस के लोग मौके पर पहुंची। इसीबीच उजैर वहां से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अबरार को आनन फानन में  मेडिकल कॉलेज ले जाने लगे। लेकिन बीच रास्ते में ही अबरार ने दम तोड़ दिया।  घटना की जानकारी लिसाड़ी थाने की पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही एसपी सिटी आयुष विक्रम समेत कई थानों की फोर्स मौके  पर पहुंचे। मौके से पुलिस को दो खोखे मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक के भतीजे ने पुलिस को  बताया कि मृतक अबरार का गली के रहने वाले मोबिन से 7 साल पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसको बिरादरी के जिम्मेदारों ने बैठाकर समाप्त करा दिया था।   एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया लिसाड़ी गेट क्षेत्र में कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या की गई। आरोपी उजैर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से अवैध तमंचा बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण पुरानी रंजिश प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।  पुलिस के लिए मुखबिरी करता था मृतक बताया गया कि मृतक पुलिस के लिए मुखबिरी भी करता था। जबकि आरोपी की मीट की दुकान है। दोनों परिवारों में लंबे समय से रंजिश चल रही थी। आरोपी किशोर का पिता लिसाड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। 

पुलिस की मुखबिरी करने पर मानता था रंजिश

पुलिस की जांच में सामने आया है कि नाबालिग के ताऊ और पिता की उसी गली में गोश्त की दुकान है। अबरार पुलिस की मुखबिरी का काम करता था और वह आए दिन पुलिस को उनके बारे में सूचना दे देता था।जिससे कई बार नाबालिग के पिता और ताऊ को जेल भी जाना पड़ा था। जिससे नाबालिग और उसका परिवार कपड़ा कारोबारी अबरार से रंजिश मानता था। इसी रंजिश में नाबालिग ने कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी।

खुलासे के लिए पुलिस की 3 टीमें लगीं

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को अबरार की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को आनंद अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। यहां से उसे दूसरे प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की 3 टीमें पूरे मामले की जांच में लगी हैं। आसपास के लोगों और मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts