मेडिकल कॉलेज मेरठ में  सांसद अरूण गोविल ने किया ओ पी जी  एक्स-रे मशीन का उद्घाटन 

दांतों के मरीजों काे बाहर नहीं जाना होगा, दांतों जबडों का करेगी एक्सरे 

 मेरठ। अब दांतों के मरीजों को बाहर नहीं जाना होगा। यह सुविधा अब मेडिकल कॉलेज में ही मिलेगी। शनिवार को दंत विभाग में सांसद अरूण गोविल ने ओपीजी एक्स-रे मशीन का लोकापर्ण किया।

 सांसद ने बताया कि ओ पी जी एक्स-रे मशीन के लगाए जाने से  उच्च गुणवत्ता वाली दाँतों, जबड़े, की एक्सरे फ़िल्में उपलब्ध होंगी जिससे चिकित्सकों को उपचार करने में सहूलियत तथा गुणवत्ता बढ़ेगी। इसके साथ ही जनमानस के रोग निदान में सुधार एवं सरकार के प्रयासों का लाभ मिल सकेगा।



 सांसद ने ब्लड बैंक तथा रेडियोथेरेपी विभाग में सी टी सिम्युलेटर सहित कोबाल्ट कैंसर के उपचार की मशीन का भी निरीक्षण किया तथा सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया । प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया कि ओ पी जी एक्स-रे मशीन के लगाए जाने से विशेषज्ञ चिकित्सकों को आम जन मानस के टूटे जबड़े,मुख का कैंसर,जबड़े की रसौली तथा कीड़े खाये दांतों का इलाज करने में सहूलियत होगी

चिकित्सा अधीक्षिका डॉ अनुपमा वर्मा ने बताया कि इस मशीन के उद्घाटन से हमारे चिकित्सालय के रोगियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी एवं हमें उम्मीद है कि यह मशीन हमारे रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगी। कार्यक्रम में दंत रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनामिका शर्मा,आचार्य डॉ रियाज़ अहमद, डॉ मनु शर्मा दंत रोग विभाग, डॉ योगिता सिंह, डॉ अरविंद कुमार, अन्य संकाय सदस्यों के साथ अन्य विशिष्ट गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts