गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 469 किलो गांजा और लग्जरी कारें बरामद
मेरठ। स्वॉट टीम और थाना दौराला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 469 किलोग्राम अवैध गांजा, दो चोरी की लग्जरी कारें (हुंडई अल्काजार और क्रेटा), फर्जी दस्तावेज, फर्जी नंबर प्लेटें, और अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में मीडिया को जानकारी देते हुए एसएसपी विपिन ताडा ने बताया यह कार्रवाई जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी काली नदी पुल, लावड़ रोड के पास रात के समय चेकिंग के दौरान हुई।गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल मुख्य तस्कर अमन उर्फ अमान ने पूछताछ में बताया कि वह गांजा उड़ीसा और आंध्रप्रदेश से मंगवाता था, जिसे वह नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था। गिरोह का नेटवर्क कम से कम तीन राज्यों तक फैला हुआ है।बरामद सामग्री में दो फर्जी आरसी, दो 3D कार लोगो, दो फर्जी फास्टैग, और आठ फर्जी नंबर प्लेटें भी शामिल हैं। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सक्रिय रूप से प्रयास कर रही है।
No comments:
Post a Comment