कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया गया याद, श्रद्धासुमन अर्पित

मेरठ। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पूर्व सैनिक विकास समिति और भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा शहीद स्मारक स्थित अखंड ज्योति पर कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस भावुक समारोह में वीरों की शहादत को नमन करते हुए उनके अमर बलिदान को याद किया गया।

समिति अध्यक्ष व भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक ओम सिंह राणा ने कहा कि मेरठ की क्रांतिधरा ने देश को अनेक वीर सपूत दिए हैं, जिन्होंने 1857 से लेकर आज तक भारत की रक्षा में अमूल्य योगदान दिया है। कारगिल युद्ध में भी मेरठ के छह वीरों ने अपनी शहादत देकर दुश्मनों को करारा जवाब दिया और सेना की विजय गाथा को अमर किया।

कारगिल युद्ध 1999 में सबसे पहले मेजर मनोज तलवार और सीएचएम यशवीर सिंह 13 जून को बलिदान हुए। इसके बाद 28 जून को लांस नायक सत्यपाल सिंह, 3 जुलाई को नायक जुबेर अहमद, 5 जुलाई को ग्रेनेडियर योगेंद्र सिंह, और सैपर सतीश कुमार ने अपनी शहादत दी।इनमें यशवीर सिंह को मरणोपरांत वीर चक्र और सतीश कुमार को सेना मेडल से नवाजा गया।कार्यक्रम में सूबेदार यतेंद्र पवार, पवन शर्मा, धनपाल सिंह, जगत, कैप्टन सुभाष नागर सहित कई पूर्व सैनिक, गणमान्य नागरिक और युवाओं ने भाग लिया और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts