संभल जाते मेरठ के शिव सैनिक गिरफ्तार , पुलिस से तीखी झड़प 

मेरठ। सावन माह में हर वर्ष की भांति इस बार भी मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सैकड़ों शिव सैनिकों को  संभल जाते समय हिरासत में ले लिया गया। शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर के आह्वान पर शनिवार को मेरठ सहित मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बुलंदशहर व अमरोहा के सैकड़ों शिव सैनिक जैसे ही सम्भल कूच के लिए तैयार हुए तो प्रशासन अलर्ट हो गया। उसने संगठन के  मुख्य पदाधिकारियों को उनके घरों पर ही नजरबंद कर लिया। हालांकि बाद में मेरठ से प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर के नेतृत्व में कई शिवसेना पुलिस प्रशासन को चकमा देकर सम्भल के लिए कूच कर गए। 

महासचिव धर्मेंद्र तोमर और जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में इन शिव सैनिकों को मुरादाबाद पहुंचते ही पुलिस ने रोक लिया। शिव सैनिकों ने यहां 'बाबा हम तो आऐंगे, जल वहीं चढ़ायेंगे' जैसी नारेबाजी शुरू कर दी। शिव सैनिकों ने हरिहर मंदिर संभल की ओर कूच करने की कोशिश की तो पुलिस ने सख्ती बरती। पुलिस ने शिव सैनिकों को बैरिकेडिंग लगा कर रोक लिया और हिरासत में ले लिया। इस पर शिव सैनिकों की पुलिस से जोरदार झड़प हुई। पुलिस ने बसें  बुलाकर शिव सैनिकों को  गिरफ्तार कर कोतवाली भेज दिया। इस दौरान हरिहर मंदिर की मुक्ति के लिए प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा। मेरठ से संभल कूच करने वाले शिव सैनिकों में प्रदेश सचिव अवधेश शर्मा, युवा सेना के जिलाध्यक्ष अवनीश आर्य, जिला मीडिया प्रभारी कमल प्रजापति, जिला कार्यालय प्रभारी जसवीर सिंह,  प्रदेश उप प्रमुख विपिन भटनागर, महानगर प्रमुख कमल राव, मुदित उपाध्याय, अरूण ठाकुर, उमेश ठाकुर, शिबू पांडे, राजीव राठौर, प्रदीप सिंह, जितेन्द्र पासी, विशाल, हरीश, राजपाल, मयंक सैनी, अमित, अंकुर टंडन, बादाम सिंह, भारत अरोड़ा, हर्ष, जुगनू सोनकर, काशी, मनीष बाबा, राजेश रस्तोगी, रोहित, विशाल सैनी और यशपाल सैनी सहित बड़ी संख्या में शिव सैनिक मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts