बिजली बिल संशोधन के लिए मेगा कैंप का 14 जनपदों में आयोजन 

 मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड  विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मेगा कैंप का आयोजन करने जा रहा है। यह कैंप 17, 18 और 19 जुलाई 2025 को डिस्कॉम के प्रत्येक वितरण खंड में लगेगा।

कैंप में बिल संशोधन, नए कनेक्शन, लोड परिवर्तन और बिल जमा करने समेत अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कैंप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। सभी शिकायत का पंजीकरण 1912 हेल्पडेस्क पर किया जाएगा।पीपीएनएल  की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने कहा कि कैंप की जानकारी स्थानीय अखबार, सोशल मीडिया, एफएम रेडियो और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दी जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से कैंप में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।कैंप में अधीक्षण अभियंता को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कॉरपोरेशन मुख्यालय लखनऊ ने वितरण मंडलों के कैंप के लिए 29 अधिकारियों को नियुक्त किया है। अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी और सहायक अभियंता अपनी टीम के साथ कैंप में मौजूद रहेंगे। वे उपभोक्ताओं की सुविधा का ध्यान रखेंगे। किसी भी उपभोक्ता को बिना शिकायत पंजीकरण के वापस नहीं भेजा जाएगा।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts