कार की टक्कर से कांवडिएं की टूटी कांवड
हंगामें के बाद पुलिस ने नया जल देकर किया रवाना
मेरठ। थाना नौचन्दी थाना क्षेत्र के हापुड़ अड्डे पर हरिद्वार से जल लेकर आ रहे एमपी के रहने वाले एक कावड़िया की कावड़ में अज्ञात कार ने साइड मार दी। इस दौरान कार का चालक कार लेकर फरार हो गया।कार की साइड लगने से कावड़ खंडित हो गई, इसी को लेकर कांवड़ियों की टोली ने हंगामा कर दिया।कावंडियों ने जमकर वाहनों में तोडफोड़ कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी कांवडियों ने अभ्रर्दता की। किसी तरह से पुलिस अधिकारी ने दूसरा जल मंगा कर कांवडियों को आगे की ओर रवाना किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी।
मंगलवार सुबह एमपी के भोपाल का रहने वाला सोनू गुर्जर अपने साथी कावड़िया जलन सिंह सहित अन्य कावडियों के साथ हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था।जब कांवड़ियों की टोली नौचंदी थाना क्षेत्र के हापुड़ अड्डे पर पहुंची तभी नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला मुरारीलाल की बगिया की तरफ से एक कार निकली कार ने सोनू की कावड़ में साइड मार दी जिसके चलते कावड़ खंडित हो गई।इस दौरान कांवड़ियों की टोली ने हापुड़ अड्डे पर हंगामा कर दिया सूचना मिलने के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया आनन फानन में नोचन्दी, लिसाड़ी गेट, सिविल लाइन थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और किसी तरह हंगामा करने वाले कावड़ियों को शांत करने के बाद उन्हें पहले से रिजर्व किया गया।जल देकर उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। और उसके बारे में जानकारी जताकर कार्यवाही की बात कह रही है।
जमीन पर बैठे कावड़िया
कावड़ खंडित होने के बाद कावड़ियों की टोली वहीं जमीन पर बैठ गई और आरोपी कार चालक पर कार्यवाही की मांग करने लगी पुलिस कर्मचारियों द्वारा मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसी तरह कावड़ियों को समझाया और उन्हें जल देकर उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।
No comments:
Post a Comment