यूपी कृषि मंडी में करोड़ों का घोटाला
आरोपी अधिकारियों की पदोन्नति पर उठाए सवाल
सपा विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
मेरठ। उत्तर प्रदेश में कृषि मंडी समिति में हो रहे वित्तीय अनियमितताओं का मामला सामने आया है। समाजवादी पार्टी के किठौर विधायक शाहिद मंजूर ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत की है।
विधायक ने अपने पत्र में बताया कि राज्य कृषि मंडी परिषद के उपनिदेशक निर्माण महेंद्र कुमार ने प्रयागराज निर्माण खंड में 15 लाख रुपये से अधिक का गबन किया है। इस मामले की शिकायत विभाग को की जा चुकी है। इसके बावजूद आरोपी अधिकारी को पदोन्नति दे दी गई।
इसी प्रकरण में संयुक्त निदेशक ने भुगतान की सहमति दी थी। उन्हें भी पदोन्नति मिल गई। एक अन्य उपनिदेशक गिरधारी लाल पर 40 लाख रुपये के गबन का आरोप है। इस संबंध में 12 फरवरी 2021 को मुख्य अभियंता को पत्र भेजा गया था। लेकिन इसके बाद भी उनकी पदोन्नति कर दी गई।विधायक ने यह भी बताया कि मंडी परिषद में दैनिक वेतन कर्मियों को सहायक अभियंता निर्माण के पद पर नियमित करने की कार्रवाई चल रही है। इससे नियमित अभियंताओं के साथ अन्याय हो रहा है। इस कारण उनमें रोष है।
No comments:
Post a Comment