बस में तोड़फोड़ करने वालों पर मुकदमा दर्ज
मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र के बेगमपुल स्थित कैंटोनमेंट अस्पताल के पास एक स्कूल बस और कांवड़ियों के बीच विवाद हो गया था। दीवान पब्लिक स्कूल की बस से एक कांवड़िया को टक्कर लग गई थी। इससे नाराज होकर कांवड़ियों ने बस में तोड़फोड़ कर दी थी। पुलिस ने इस संबंध में कावड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना में गाजियाबाद के फरीद नगर के पांच कांवड़िये घायल हुए। घायलों की पहचान बॉबी पुत्र सुरेंदर, अभिषेक पुत्र कमल, संदीप पुत्र कैलाश, राहुल पुत्र अशोक और सोनू पुत्र राहुल के रूप में हुई है। सभी घायलों को कैंटोनमेंट अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।एडीजी भानु भास्कर के निर्देश पर आबूलेन चौकी के दारोगा गौरव कुमार की शिकायत पर अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस घटना के वीडियो फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही है।
घटना के समय स्कूल बस में कोई बच्चा नहीं था। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। घटनास्थल पर कांवड़ियों की अन्य टोलियां नहीं होने से बड़ा विवाद होने से बच गया। पुलिस ने कांवड़ियों को शांत कराया और रास्ता खाली करवाया।
No comments:
Post a Comment