28वीं उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर बी एथलेटिक्स चैम्पियशिप में  चमके वेस्ट यूपी के खिलाड़ी 

मेरठ। लखनऊ के गुरू गाेविंद सिंह स्पोर्टस कॉलेज में आरंभ हुई  28वीं उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर बी एथलेटिक्स चैम्पियशिप  पहले दिन वेस्ट यूपी के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 

 प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष  आशुतोष भल्ला  ने किया। इस अवसर पर उन्होंने  सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने एवं अपनी शानदार प्रतिभा को दिखाने का आशीर्वाद दिया।  इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव  नरेंद्र कुमार, अंतर्राष्ट्रीय कोच मोहम्मद रुस्तम खान, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री  बी राम वरुण, टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन अनु कुमार उपस्थित रहे।

 प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य के 65 जिलों के 704 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं प्रतियोगिता  में जो एथलीट भारतीय एथलीट संघ की क्वालीफाई करेंगी साथी 1 मई 2025 के बाद किसी भी नेशनल चैंपियनशिप में भाग लिया है उन खिलाड़ियों को राज्य स्तर की टीम में चयनित करके 64 वे राष्ट्रीय अंतर राज्य सीनियर एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 अगस्त से 24 अगस्त तक चेन्नई तमिलनाडु में आयोजित की जाएगी के लिए किया जाएगा। 

महिला ऊंची कूद में मेरठ की मानसी ने 1.82मीटर छंलाग लगा कर पहला स्थान प्राप्त किया। वही मेरठ की सीमा कुमार ने 1.55 मीटर की छंलाग लगाई। तीसरे स्थान पर वाराणसी की गुजंन यादव रही। जिन्होंने 1.40 मीटर छंलाग लगाई। महिला डिस्कस थ्रो में मेरठ की शिवानी ने  49.78मी की दूरी पर फेंक कर पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर रामपुर की नैंसी रही । जिन्होंने 42.37मी दूरी तय की। तीसरे स्थान पर इलाहाबाद की रेनू यादव रही। जिन्होंने 41.58मी दूरी पर थ्रो फेंका 

पुरूष हैमर थ्रो में उन्नाव के मो. शाहबान  प्रथम स्थान पर दूसरे स्थान पर बुलदंशहर के विशााल चौधरी , व तीसरे स्थान पर बागपत के सचिन यादव रहे। महिला 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान पर यूपी पुलिस की ऋत्विका सिंह,यूपी पुलिस की लवली राजपूत ने दूसरा व वाराणसी की गुजंन यादव राकेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

पुरुष ऊंची कूद में यूपी पुलिस के बिजेन्द्र पहले , मुजफ्फर नगर के मोहम्मद अहद दूसरे व यूपी पुलिस के कुमार शानू गिरी तीसरे स्थान पर रहे। 

पुरुष 5000 मीटर दौड़ में अलीगढ़ के संदीप चौधरी पहले ,बुलंदशहर के गौरव दूसरे व अमरोहा के प्रशांत चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में लखनऊ की नंदनी गुप्ता पहले , वाराणसी की सोनी देवी दूसरे व सहारनपुर की सिमरन शर्मा तीसरे स्थान पर रही। पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में लखनऊ के गुरमीत सिंह पहले , गाजियाबाद के उमर सैफी ,अलीगढ़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला 200 मीटर दौड़ में अलीगढ़ की नीरू पाठक ने प्रथम ,बाराबंकी की सभ्या पटेल ने दूसरा व जीबी नगर की शिवानी सैनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 





No comments:

Post a Comment

Popular Posts