तीन दिन के अंदर प्रत्येक विभाग 2025-26 वृक्षों की जियोटेगिंग रिपोर्ट दे -डीएम 

 डीएम की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन 

 मेरठ। मंगलवार को डीएम  की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति की मासिक समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में डीएम ने सभी विभागों से 2025-26 वृक्षों की जियोटेगिंग रिपोर्ट तीन दिन में देने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी मेरठ द्वारा निर्देश दिये गये है कि प्रत्येक विभाग वर्ष 2025-26 में कराये गये वृक्षों की जियोटेगिग की रिपोर्ट 3 दिनों के अन्दर प्रभागीय निदेशक मेरठ को उपलब्ध कराये। जिस विभाग द्वारा  3 दिन के अन्दर जियोटेगिंग की रिपोर्ट प्रभागीय निदेशक मेरठ को उपलब्ध नहीं करायी जाती है उनके सम्बन्ध में प्रभागीय निदेशक डीएम को अवगत कराते हुए उनका वेतन रूकवाने की कार्यवाही करें। 

प्रभागीय निदेशक मेरठ अपने कार्यालय से 1 कर्मचारी की ड्यूटी लगाए कि प्रत्येक दिन 2 बार फोन करके सम्बन्धित विभागों से सूचना प्राप्त करें तथा प्रभागीय निदेशक अद्यतन स्थिति से डीएम को बतायेगें।  जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि  समस्त विभाग  द्वारा एक स्थान पर 1000 से अधिक  पौध लगाये गये है उसकी सूचना प्रभागीय निदेशक मेरठ को उपलब्ध करायें।  31 जुलाई 2025 को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय परिसर में एकता वन की स्थापना की जा रही है जिला वृक्षारोपण समिति के समस्त सदस्य/अधिकारी दिनांक 31 जुलाई 2025 को 11 बजे एकता वन स्थापना कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जनपद से नदी पुर्नजीवित हेतु काली नदी का चयन किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये आबू नाला-वन के सीवरेज शोधन हेतु 65 एम.एल.डी. एए.टी.पी. के निर्माण हेतु स्थान के चयन के लिए नगर आयुक्त रक्षा विभाग से सम्पर्क कर उचित कार्यवाही करेगें परीक्षितगढ़ को गंगा टाउन बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन मेरठ की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है रिपोर्ट 15 दिन में जिला गंगा समिति को रिपोर्ट देगी जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति की बैठक में नोडल अधिकारियों द्वारा ही भाग लिया जाए। आगामी बैठक में नोडल अधिकारी उपस्थित न होने की स्थिति में उचित कार्यवाही की जाएगी।  जिला पर्यावरण प्लान के समुचित क्रियान्वयन की आख्या क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी द्वारा  15 दिन के अन्दर  प्रभागीय निदेशक को प्रस्तुत करें। जिला पंचायतीराज अधिकारी मेरठ यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालय में कार्यरत जिला समन्जक स्वच्छ भारत मिशन जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में संचालित हो रहे आर.आर.सी.सेन्टरों को पूर्ण रूप से संचालन कराये और इसकी रिपोर्ट अगली बैठक से पूर्व प्रभागीय निदेशक को प्रस्तुत करें।  बैठक में प्रभागीय निदेशक, मेरठ व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts