बिजली की स्पार्किग से तेल से भरे चार टैंकरों में लगी आग 

दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों दो घंटे के बाद आग पर पाया काबू 

, बिजली के तारों में स्पार्किंग से भड़की आग

मेरठ।थाना टीपी नगर क्षेत्र के  पूठा के पास बुधवार को उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब  बिजली के तारों में अचानक स्पार्किंग होने के कारण तेल के चार टैंकरों में आग लग गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही टैंकर के चालक-परिचालक मौके से भाग निकले। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची।करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मामला टीपी नगर क्षेत्र का है।

पूठा गांव में योगेश चौधरी का घेर है। उनके घेर के बाहर 12 से अधिक तेल के टैंकर खड़े रहते हैं। घेर में एक कमरा बना हुआ है, जिसमें कैंटर के चालक व परिचालक बैठते हैं। लोगों का कहना है कि बुधवार शाम को चालक-परिचालक यहां बीड़ी पी रहे थे।इसी दौरान बीड़ी से उठी चिंगारी तेल के एक टैंकर के पास जाकर गिरी। इससे टैंकर में आग लग गई। आग की लपटें कुछ देर में ही आसमान को छूने लगी। आग लगती देख आसपास के लोग मौके पर दौड़े। ​​​​​​​

फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने 2 घंटे में पाया काबू

​​​​​​​सूचना पर आरआरएफ 108 बटालियन आग बुझाने के लिए तीन गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंची। वहीं फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां भी आ गईं। कुल 6 फायर टैंकर लगाए गए।करीब 2 घंटे में आग बुझाई गई। तब तक चार टैंकर जल चुके थे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर काबू पा लिया गया है।

सीएफओ बोले बिजली के तारों में स्पार्किंग से आग

वहीं सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि तेल टैंकरों में आग लगी है। सूचना पर तुरंत परतापुर फायर स्टेशन और पुलिस लाइन फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां निकली। जब मौके पर गाड़ियां पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। जांच में पता चला कि यहां बिजली के तार टूटने से स्पार्किंग हुई। इससे जो चिंगारी उठी उसके कारण यहां रखे तेल के एक टैंकर में आग लगी। एक से दूसरे, तीसरे और चौथे कुल चार टैंकरों में आग लग गई। कहा कि कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन टैंकर्स में नुकसान हुआ है। 6 फायर टैंकर ने आग बुझाई गाड़ियां वापस जा रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts