साइड न देने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष में 7 लोग घायल
आरोपियों की तलाश में कर पुलिस कर रही छापेमारी
मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र के गांव डुंगरावली में कार को साइड न देने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में 7 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।
अक्षय नाम का युवक सरधना से पेपर देकर कार से घर लौट रहा था। रास्ते में उसने आगे चल रही आकाश की कार को हॉर्न दिया। आकाश ने साइड नहीं दी, जिस पर अक्षय की आकाश और राहुल से बहस हो गई। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को घर भेज दिया।अक्षय के मुताबिक, रात को आकाश और राहुल अपने साथ जीतू, जोगेंद्र, मनोहर, शिवम, आदित्य, साहिल, निखिल समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों को लेकर उसके घर आ गए। सभी के हाथों में लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और फरसे थे।आरोपियों ने अक्षय को घर से बाहर खींचकर मारा। बचाने आए भाई अजय पर भी हमला किया। इतना ही नहीं, आरोपी घर में घुस गए और वहां मौजूद महिलाओं समेत पूरे परिवार पर हमला कर दिया।पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना का वीडियो सामने आया है। पुलिस इस वीडियो की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।
No comments:
Post a Comment