भाजपा स्टीकर लगी स्कार्पियों को 30 हजार का चालान , गाड़ी सीज
मेरठ। बिजली बंबा बाईपास पर स्कार्पियों को ट्रैफिक पुलिस रोका तो चालक रौंब गांठने लगा काली फिल्म चढ़ी स्कार्पियों को ट्रैफिक पुलिस ने तीस हजार को चालान काटते हुए सीज कर दिया है।
ट्रैफिक पुलिस इसको लेकर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। बिजली बंबा बाईपास पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे।उन्होंने हूटर बजाते हुए आ रही एक स्कार्पियो को देखकर रोकने के लिए कहा। पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को रोकने के लिए कहा तो वह रौब गांठने लगा। कहने लगा कि देखा नहीं कि क्या लिखा है। इस पर ब्लॉक प्रमुख और चेयरमैन लिखा था।
ट्रैफिक पुलिस ने हूटर लगी स्कार्पियो कार को रोका तो ड्राइवर खुद को वीआईपी बताने लगा। बोला- अब तक दूसरे जिलों के नंबर वाली गाड़ियों की चेकिंग होती थी, अब मेरठ नंबर की भी चेकिंग करोगे क्या।टीआई विनय कुमार शाही ने गाड़ी को साइड में लगवाकर चेकिंग कराई तो उसमें हूटर लगा था। शीशों पर काली फिल्म भी चढ़ी थी। ट्रैफिक पुलिस ने 30 हजार का चालान करने के बाद गाड़ी को सीज कर दिया है।शहर में तमाम लोग गाड़ी पर वीआईपी का लोगो लगाकर घूम रहे हैं। हूटरों को इस्तेमाल किया जा रहा है।
टीआई विनय कुमार शाही ने बताया कि गाड़ी चालक वाशिद पुत्र आबिद निवासी नरहाड़ा लोहियानगर का 30 हजार रुपए का चालान किया गया है। गाड़ी को सीज कर दिया है। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि लगातार हूटर लगी गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्ती की जाएगी।
No comments:
Post a Comment