सनम तेरी कसम 2 से पाकिस्तानी एक्ट्रेस की छुट्टी

मुंबई। ‘सनम तेरी कसम’ के अभिनेता हर्षवर्धन राणे की ‘चेतावनी’ के बाद फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के सीक्वल को लेकर अहम घोषणा की है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी अभिनेत्री अपकमिंग फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगी। निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने सनम तेरी कसम 2 से पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन को बाहर किए जाने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमलों के खिलाफ भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी बेहद चिंताजनक है। भारत के खिलाफ उनकी टिप्पणी गलत है और इसकी निंदा की जानी चाहिए।
निर्माताओं ने कहा, "आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए। यह निराशाजनक है कि भारत में काम करने वाले कुछ कलाकार इस मामले में चुप्पी साधे रहे। उन्हें यहां से खूब प्यार, सम्मान और बड़ा अवसर मिला, फिर भी वे भारत के खिलाफ इस तरह के आतंकवादी कृत्यों के बारे में कुछ नहीं बोले। हम अपने देश और सरकार के साथ खड़े हैं और उनके फैसले का पूरा समर्थन करते हैं। देश सबसे पहले है और हमेशा रहेगा।”
इससे पहले, हर्षवर्धन राणे ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर स्पष्ट किया था कि यदि फिल्म में पाक कलाकार होंगे तो वह इसका हिस्सा नहीं बनेंगे और सीधे 'न' कह देंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts