बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन" विषय पर कार्यशाला का आयोजन
मेरठ। शुक्रवार को सुभारती मेडिकल कॉलेज के मेडिकल एजुकेशन यूनिट में बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सा शिक्षा को बेहतर बनाना और चिकित्सा फैकल्टी को अत्याधुनिक विधियों व तकनीकी कौशल के माध्यम से सुचारू रूप से समझने और सीखने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल एजुकेशन के रीजनल नोडल सेन्टर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली की एनएमसी कोऑर्डिनेटर एवं पर्यवेक्षक डॉ शिखा सिंह, सुभारती मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ सत्यम खरे, मेडिकल एजुकेशन कोऑर्डिनेटर डॉ सुरभी गुप्ता व अन्य सदस्य डॉ. राहुल बंसल, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अनिता पांडे, डॉ. अंजली खरे, डॉ. शशांक मिश्रा, डॉ भावना रस्तोगी, डॉ. वर्षा चौधरी, डॉ. पीतम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. भावना पंत ने एनएमसी कोऑर्डिनेटर एवं पर्यवेक्षक डॉ शिखा सिंह का स्वागत किया और सुभारती मेडिकल कॉलेज के मेडिकल एजुकेशन यूनिट के सभी सदस्यों का परिचय कराया। कार्यशाला में क्लीनिक एवं पैरा क्लीनिक विभाग के 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला में डा सरताज अहमद, शकील अहमद, जुबैर खान, सुभाष और सुशील कुमार ने सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment