शादीशुदा प्रेमिका ने युवक को दिया जहर
7 बच्चों की मां ने अपने को बताया था अविवाहित
मेरठ । थाना लोहिया नगर के फतेउल्लापुर मे एक सात बच्चों की मां ने अपने को अविवाहित एक युवक को अपने जाल में फंसाया । जब युवक को इसका पता चला तो युवक ने उससे मिलना बंद कर दिया। जिससे नाराज होकर विवाहिता महिला ने धाेखे से युवक को अपने घर पर बुलाकर उसे जहर दे दिया। हालत खराब होने से मॉ बेटी फरार हो गयी। चिकित्सकों के उपचार से युवक की जान बच पाई।
लोहिया नगर के फतेहउल्लापुर निवासी साहिल को दो साल पहले एक मिस्ड कॉल आई थी। फोन करने वाली महिला ने खुद को नाजरीन बताया और कुंवारी होने का दावा किया।नाजरीन ने साहिल को प्रेम जाल में फंसा लिया और दोनों की मुलाकातें होने लगीं। कुछ समय बाद साहिल को पता चला कि नाजरीन न केवल विधवा है, बल्कि सात बच्चों की मां भी है। यह जानकारी मिलने के बाद साहिल ने उससे मिलना बंद कर दिया।इससे नाराज होकर नाजरीन ने 18 मार्च को साहिल को अपने घर बुलाया। वहां उसने अपनी बेटी के साथ मिलकर साहिल को जहरीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद वह फरार हो गई। परिजनों ने साहिल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली।पीड़ित साहिल ने गुरुवार को एसएसपी से शिकायत की है। उसका आरोप है कि अब महिला उसे झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही है। साहिल ने महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment