मेरठ में उपज पत्रकार संगठन की बैठक सम्पन्न, जुलाई 2025 में होंगे संगठन के चुनाव

मेरठ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट (उपज) संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन साकेत स्थित वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार देशपाल सिंह पंवार ने की, जिन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकारों को खोजी पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों से अवगत कराया। बैठक के दौरान संगठन के अध्यक्ष अजय चौधरी ने पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। सभी पत्रकारों ने विभिन्न प्रस्तावों पर अपनी सहमति व्यक्त की। इस दौरान मेरठ इकाई के आगामी चुनाव को लेकर भी सर्वसम्मति बनी। निर्णय लिया गया कि जुलाई 2025 में मेरठ इकाई के लिए चुनाव आयोजित किए जाएंगे। घोषणा के अनुसार, कुल 11 पदों पर चुनाव होंगे, जिनमें अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और 6 कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने चुनाव प्रक्रिया के समर्थन में अपनी सहमति जताई। जिला संरक्षक जगमोहन शाकाल ने सभी पत्रकारों से संगठन के हित में एकजुट होने की अपील की। कोषाध्यक्ष विश्वास राणा ने संगठन द्वारा पत्रकारों के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
बैठक में अजय चौधरी, जगमोहन शाकाल, गौरव यादव, विश्वास राणा, जयवीर त्यागी, रवि गौतम, अखिल गौतम, नरेश कुमार, विपुल सिंघल, रितेंद्र मौतला, सचिन कश्यप, लियाकत मंसूरी, पवन शर्मा, मनोज कर्दम, शाहरुख चौधरी, जाहिद अली, मोहम्मद रवीश, धर्मेंद्र कुमार, वीरपाल, अर्जुन त्यागी, अनिल यादव, विकास गुप्ता, इमरान खान, मयंक अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक का समापन सामूहिक सहमति और संगठनात्मक एकता के संकल्प के साथ किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts