तेज आंधी से सैकड़ो गिरे पेड़ ,बिजली के तार टूटने से घरों में छाया अंधेरा
मेरठ । शुक्रवार की रात को अचानक मौसम में आए बदलाव तापमान में अचानक गिरावट आ गयी। जिले के कई स्थानों पर पेड़ों सड़कों पर गिरने से यात्रा अवरूद्ध हो गया। बिजली के तार गिरने से घरों में अंधेरा छा गया। आधी की रफ्तार इतनी तेज थी कई बाइके दूर जाकर गिर पड़ी।
शुक्रवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। तेज धूलभरी आंधी चलने के साथ ही बारिश पड़ने लगी। आंधी के कारण जगह-जगह ट्रैफिक रुक गया। वहीं बारिश आते ही लाइट भी चली गई। मौसम ने अचानक करवट बदली है। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। इस बेमौसम बारिश से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। तेज हवाओं और बारिश से फसल को नुकसान की आशंका है।
शुक्रवार को दिन का तापमान अपेक्षाकृत काफी गरम रहा। रात होते ही अचानक मौसम में बदलाव आ गया। आसमान में तेज बिजली की कडक के साथ तेज बारिश की बौछारे पड़ने लगी। कुछ देर बरसात के बाद तेज आंधी को दौर आरंभ हो गया। हवा की रफ्तार चालीस से पचास किलोमीटर के होडिग्स , बिजली के तार के साथ सड़कों पर खडे बिजली के खंबे गिर पडे। सड़क पर चल रहे वाहन चालकों ने अनहोनी को देखते हुए वाहनों को सड़क के किनारे लगा दिया। तेज हवा के कारण सड़कों पर चल रही बाइकें लहरा उठी । बिजली के तार टूटने से शहर में अंधेरा छा गया। नेट के फाबइर तार भी हवा की चपेट में आ गये। आंधी के कारण किसानों की गेहूं की फसल जमीन पर लेट गयी। बारिश से फसल को नुकसान की आशंका है।
No comments:
Post a Comment