“भाजपा जब कमजोर होती है, तो सांप्रदायिक राजनीति करती है” – अखिलेश यादव
मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल की हिंसा को चुनावी फायदे के लिए भुना रही है।
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी घटना से राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास करती है। जो कुछ पश्चिम बंगाल में हुआ है, उसमें कहीं न कहीं भाजपा की भी भूमिका हो सकती है। उनका जनाधार खिसक रहा है, और जो वोट बचे हैं, वे भी उनसे नाराज़ हैं। ऐसे में भाजपा लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने के लिए वक्फ (संशोधन) कानून जैसे मुद्दे सामने ला रही है।”
भाजपा पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि जब भाजपा कमजोर होती है, तो वह सांप्रदायिक रास्ता अपनाती है। अयोध्या में हार के बाद देश ने देखा कि कैसे भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति को झटका लगा। अब वे अल्पसंख्यक समाज को निशाना बना रहे हैं। मुंबई में जैन समाज के एक मंदिर को भी छीन लिया गया।”
बिहार में INDIA गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार बिहार में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे।”
वहीं, जब यूपी के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई जिसमें उन्होंने कहा कि “सपा मुस्लिम वोटों को साधने के लिए गठबंधन करती है”, तो अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा कि आगरा में एक मुगल म्यूज़ियम बना था, जिसे भाजपा सरकार ने छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर कर दिया। ये सरकार 2027 के बाद लंबी राजनीतिक यात्रा पर निकलने वाली है।”
No comments:
Post a Comment