कचहरी में ममता बनर्जी का पुतला फूंकने के साथ दरोगा से अभद्रता
दारोगा के सिर से सरकारी टोपी को प्रदर्शनकारियों ने उतारा , पुलिस से हुई झड़प
मेरठ। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कमिश्नरी चौराहे पर पुतला फूंकने की कोशिश की गई। पुलिस की प्रदर्शनकारियों से झड़प हो गई। हिंदू स्वाभिमान परिषद् के लोग प्रदर्शन करने आए थे। इन लोगों ने दरोगा की टोपी उतारी। इतना ही नहीं महिलाओं ने पुलिस को चूड़ियां दिखाई।
रविवार को हिंदू स्वाभिमान मोर्चा के लोग प्रदर्शन करने के लिए कमिश्नरी चौराहा पहुंचे। यहां उन्हें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पुतला फूंकना था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका तो वो विरोध करने लगे।प्रदर्शन करने आई महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को चूड़ियां भेंट की, तभी एक महिला ने ड्यूटी कर रहे दरोगा की कैप उतार ली। कैप उतरते हुए दरोगा आग बबूला हो गये। थोडी देर बाद प्रदर्शन कारियों ने दरोगा की टोपी वापस कर दी । लोग का कहना था कि ममता बैनर्जी ने हमारे सीएम का अपमान किया है ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस हमें रोक रही थी। इस दौरान लोगों की पुलिसकर्मियों से काफी बहस हुई। उन्होंने ममता बैनर्जी हाय-हाय के नारे भी लगाए इतना ही नहीं पुलिस को चूड़ियां दिखाईं। पुलिस के गले में एक व्यक्ति ने अपने गले से उतारकर फूलमाला भी पहना दी। कहा कि अपने देश में अपने ही लोगों का अपमान सह रहे हो। वही दरोगा की टोपी उतारने पर सिविल थाने में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। टोपी उतारने वालों को चिन्हित किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment