आइए,  डा. अंबेडकर के व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए, उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लें - अमित अग्रवाल 

मेरठ। सामाजिक समरसता के प्रतीक एवं भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर  की जयंती के अवसर पर, आज अंबेडकर चौक, कचहरी (मेरठ), कंकरखेड़ा मंडल के चौक मोहल्ला, सोफीपुर प्राथमिक पाठशाला, अब्दुल्लापुर स्थित उनकी प्रतिमा पर मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल  ने भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण किया।

 बच्चो के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर  की जयंती पर केक काटकर जन्मदिन बनाया साथ ही खड़ौली में पूर्व पार्षद प्रमोद खड़ौली  द्वारा संविधान शिल्पकार 'भारत रत्न' डॉ० भीमराव अंबेडकर  की जयंती पर आयोजित भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर बाबा साहब को नमन कर भंडारे शुभारंभ किया।बाबा साहेब द्वारा समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया संघर्ष सदैव हम सबको प्रेरणा देता रहेगा। आइए, उनके महान व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए, उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts