बाबा साहब की जंयती पर भडांरे का आयोजन
मेरठ। सोमवार को जागृति विहार पेठ वाली रोड पर डॉ.भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर जिला उपाध्यक्ष धनीराम गौतम ने अपनी दुकान पर भंडारा कराया। सपा जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने फीता काट कर उदघाटन किया इस मौके पर जिला महासचिव चौ.योगेन्द्र शौल्दा, कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह, नेहा गौर, संगीता राहुल, मूर्तला यादव, मेहराज पृथ्वी सिंह, जॉनी, बबलू, धर्मेंद्र, दीपक, अजीत आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment