डॉ. सोमेंद्र तोमर ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर माल्यार्पण कर अर्पित की श्रद्धांजलि

मेरठ। ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।



 इस दौरान उन्होंने शास्त्रीनगर, कालियगढ़ी, सोमदत्त सिटी, जाहिदपुर, काजीपुर, फफूंडा, गगोल रोड, महरौली, मोहिउद्दीनपुर, बहादुरपुर, भूड़बराल, कुंडा, पुट्ठा एवं नई बस्ती लल्लापुरा में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर बाबा साहब की प्रतिमाओं और चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्ष, समानता और न्याय के लिए समर्पित था। उन्होंने संविधान के माध्यम से एक समतामूलक समाज की नींव रखी। आज का दिन हम सभी को उनके आदर्शों को आत्मसात करने और सामाजिक न्याय को सशक्त बनाने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर आशा राम , अरूण विशिष्ठ आदि पार्टी के लोग मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts