पुलिस से शिकायत पर युवक को मारी गोली

 घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट

मेरठ । थाना  लिसाड़ी गेट क्षेत्र  के समर गार्डन इलाके में एक शादी समारोह के दौरान डांस को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। मंगलवार को एक बारात में शौकीन नाम का युवक डीजे पर डांस कर रहा था। इस दौरान स्थानीय दबंगों से उसका विवाद हो गया। शौकीन ने इस मामले की शिकायत थाना पुलिस से कर दी।

इससे नाराज होकर बुधवार रात को करीब आधा दर्जन दबंगों ने शौकीन के घर पर हमला कर दिया। आरोपियों ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट की। उनके कपड़े फाड़ दिए और खींचने का प्रयास किया।विरोध करने पर दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली शौकीन के पैर में लग गई। घायल शौकीन को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी दबंगों की तलाश में छापेमारी कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts