चौधरी चरण सिंह विवि में सीनेट की बैठक सम्पन्न 

शासन द्वारा नामित सदस्यों का हुआ स्वागत

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि में मंगलवार को विवि की सीनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासन द्वारा नामित सीनेट सदस्यों – सरधना से विधायक  अतुल प्रधान तथा अनूपशहर से विधायक  संजय शर्मा – का विवि प्रशासन द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया। 

बैठक की अध्यक्षता कुलपति द्वारा की गई, जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न अधिकारी, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, तथा अन्य सीनेट सदस्य भी उपस्थित रहे। स्वागत सत्र में कुलपति महोदय ने दोनों माननीय विधायकों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और विश्वविद्यालय की वर्तमान गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शोध निदेशक प्रोफेसर वीरपाल सिंह द्वारा विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या को एक पॉवर प्वाइंट प्रस्तुति (PPT) के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। उन्होंने एनआईआरएफ (NIRF) रैंकिंग, एडु रैंकिंग, पेटेंट्स, शोध प्रकाशनों, अंतरराष्ट्रीय सहयोग, और नवाचारों से संबंधित विस्तृत आंकड़े एवं उपलब्धियां साझा कीं। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में नवाचार केंद्र, नई शिक्षा नीति के तहत किए जा रहे क्रियान्वयन, तथा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में हो रहे विकास के बारे में भी बताया गया। प्रस्तुति को देखकर दोनों विधायकों ने विश्वविद्यालय की निरंतर प्रगति और उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रदेश का एक प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थान है और इसकी साख दिन-ब-दिन बढ़ रही है। दोनों विधायकों ने आश्वासन दिया कि वे विश्वविद्यालय के हित में शासन स्तर पर हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे और विश्वविद्यालय की आवश्यकताओं एवं मांगों को सरकार के समक्ष प्रभावी रूप से प्रस्तुत करेंगे।

बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन ने दोनों सीनेट सदस्यों की उपस्थिति को ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बताया तथा उनके सुझावों को सकारात्मक रूप से क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र,  छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर जयमाला, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, प्रोफेसर इंचार्ज मीडिया सेल प्रोफेसर मुकेश शर्मा, डॉक्टर प्रदीप चौधरी, मीडिया सेल सदस्य इंजीनियर प्रवीण पवार, मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts