एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर संगोष्ठी का आयोजन 

मेरठ। मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज मॉल रोड मेरठ में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया  , जिसके मुख्य वक्ता मेरठ हापुर लोकसभा के पूर्व सांसद  राजेंद्र अग्रवाल  के द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया गया ।।

विद्यार्थियों को बताया गया 1950 में संविधान बनने के बाद 1952 से 1967 तक भारत में सभी चुनाव एक साथ आयोजन करने की परंपरा थी परंतु 1969 में राजनीतिक परिवेश बदलने के कारण विधानसभा और लोकसभा के चुनाव अलग-अलग समय पर बांट दिए गए और तत्कालीन इंदिरा गांधी कांग्रेस सरकार ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए लोकसभा चुनाव को समय से एक वर्ष पूर्व ही कराया था ।

 निवर्तमान सांसद राजेंद्र अग्रवाल द्वारा विद्यार्थियों को बताया  कि कैसे एक राष्ट्र एक चुनाव के माध्यम से देश में विकास की गति को तेज किया जा सकेगा, कैसे बार-बार चुनाव कराने से देश का हजारों करोड़ रुपये व्यर्थ में खर्च हो जाता है, एवं एक राष्ट्र एक चुनाव कराने से कैसे सरकार का समय और पैसा दोनों बचाया जा सकेगा और  समय और पैसे को समाज कल्याण में और  देश के विकास में लगाया जा सकेगा ।

इस दौरान पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल  ने अपने 15 वर्ष के संसदीय कार्यकाल के अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ में साझा किया और उन्हें भारत की संरचना के बारे में मूलभूत जानकारी दी।

 कार्यशाला में मेरठ महानगर के समन्वयक  करुणेश नंदन गर्ग जी एवं महानगर सह समन्वयक  आशीष गोयल ,  निर्दोष , आलोक सिसोदिया ज,  मनोज सिवाच  मुख्य रूप  से उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts