आयुक्त की अध्यक्षता में मेरठ के समग्र विकास के लिए समेकित प्रस्तावों पर निर्णय हेतु  बैठक

   मेरठ।मंगलवार को आयुक्त सभागार में आयुक्त मेरठ मण्डल,  हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में मेरठ के समग्र विकास के लिए समेकित प्रस्तावो पर निर्णय हेतु बैठक आहूत की गई। 

बैठक में नगरायुक्त द्वारा पार्किंग, सडक, गौशाला, सॉलिड वेस्ट निस्तारण प्रोजेक्ट, सीवेज सिस्टम, पेयजल सुविधा, उपवन योजना, थीम पार्क, ट्रैफिक पार्क, डिजीटल लाईब्रेरी तथा काली नदी के सौन्दर्यीकरण से संबंधित प्रस्ताव एवं उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा पार्क, नौचन्दी मेले में निर्माण कार्य, आउटर एवं इनर रिंग रोड, एलीवेटेड रोड, सडक चौडीकरण, पार्किंग, बस शैल्टर तथा मेरठ की इंडस्ट्रीयल एवं आवासीय प्रगति, ज्वैलरी हब, ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण एवं सौन्दर्यीकरण से संबंधित प्रस्तावो पर अधिकारियो के साथ विचार-विमर्श किया गया। आयुक्त महोदय द्वारा अन्य विभागो यथा-जल निगम, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, आवास विकास, एनएचएआई, वन विभाग, सिंचाई विभाग आदि को मेरठ के विकास से संबंधित प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये गये। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह, उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण अभिषेक पाण्डेय, नगरायुक्त सौरभ गंगवार, सीडीओ नूपुर गोयल, अपर आयुक्त गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts