बदमाशों से भिड़ गये ज्वाइंट डेवलेपमेंट कमिश्नर की पत्नी

कोरियर डिलीवरी के बहाने दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाश

पुलिस को फोन करने पर भाग, बदमाशों की तलाश में देर रात तक चलती रही दबिशें 

मेरठ। जिले में अपराधों की बाढ़ अचानक बढ़ गयी है। मेरठ के  थाना मेडिकल  क्षेत्र की पॉश कॉलोनी तक्षशिला में बदमाश कोरियर की डिलीवरी देने के बहाने घर में घुस गए। ज्वाइंट डेवलेपमेंट कमिश्नर की पत्नी को तमंचे के निशाने पर ले लिया। मारपीट शुरू कर दी। महिला बदमाशों से भिड़ी तो उनके हाथ बांधकर टॉयलेट में बंद कर दिया। ज्वांइट कमिश्नर ने पुलिस को फोन किया तो बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गये। । पॉश कॉलोनी में घर में घुसकर दिनदहाड़े लूट के इरादे से घुसे बदमाशों की सूचना पर पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।



तक्षशिला कालोनी में  बस्ती में तैनात ज्वाइंट डेवलेपमेंट कमिश्नर बलराम सिंह का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी पुष्पा सिंह (52) और 28 वर्षीय बेटे निशित रहते हैं। मंगलवार दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर बाइक पर दो बदमाश घर के बाहर पहुंचते हैं। बदमाशों ने डोर बेल बजाकर कहा कि आपका कोरियर है।पुष्पा ने ऊपर से कहा कि दे दो तो दोनों बदमाशों ने कहा कि आपको साइन करने के लिए नीचे आना पड़ेगा। पुष्पा सिंह ने नीचे आकर गेट खोला तो दोनों बदमाश उनको धक्का देकर भीतर घुस गए। उनका मुंह दबा दिया।मारपीट करते हुए पैसे और ज्वैलरी के बारे में पूछने लगे। पुष्पा सिंह की चीख निकलने पर बेटा निशित अपने कमरे से बाहर आया तो एक बदमाश ने तमंचा निकाल लिया। बदमाशों ने कहा कि चिल्लाई तो गोली मार देंगे। बदमाशों को देखकर निशित ने दरवाजा बंद कर दिया। पिता को फोन करने के बाद पुलिस और आसपास के लोगाें को फोन कर दिया।पुष्पा सिंह दोनों बदमाशों से भिड़ गईं। पैर और हाथ से बदमाशों पर वार करना शुरू कर दिया। शोर मचाने लगीं। बदमाशों ने उनके हाथ बांधकर टॉयलेट में बंद कर दिया। पुष्पा सिंह टॉयलेट का दूसरा गेट खोलकर बेडरूम में घुस गईं। दरवाजा बंद कर लिया। बदमाशों को लगा कि पकड़े जाएंगे तो वह बाहर की तरफ भाग निकले। बाइक लेकर भागने लगे। उनके दो साथी भी कुछ दूर पर खड़े हुए थे।

चारों बदमाश बाइक से फरार हो गए। सूचना पर मेडिकल थाना पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस सीसीटीवी के जरिए बदमाशों की तलाश कर रही है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। दोनों बदमाशों को पुष्पा सिंह और बेटे का नाम पता था। दोनों का नाम लेकर ही बदमाश घस में घुसे। पुष्पा सिंह ने बताया कि उन्होंने कॉलेज टाइम में जूडो कराटे सीखा था, इसके चलते उन्होंने बदमाशों से खूब मुकाबला किया।

 सीसीटीवी में कैद  हुए बदमाश

 जिस मकान में बदमाश घुसे वहां पर चप्पे -चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे है। बदमाशों का हर मूवमेंट कैमरों में कैद हुआ। भागते समय रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश कैद हो गये। एक बाइक पर चार बदमाश थे लेकिन किसी पुलिस कर्मी ने उन्हें रोकने के लिए गवारा नहीं समझा। 

 जूडों सीखना आया काम 

 जिस घर में बदमाशों ने लूट का प्रयास किया उस मकान में ज्वाइंट कमिश्नर की पत्नी पुष्पा देवी ने कॉलेज टाईम में जूडे कराटे सीखे थे। जिसका इस्तेमाल बदमाशों से लोहा लेने में काम आया। पुष्पा देवी के आगे बदमाशों ने घुटने टेकते हुए वहां से फरार हो गये। 

 घटना को अंजाम देने से पहले की रेकी 

 संयुक्त विकास आयुक्त बलराम कुमार ज्यादातर बस्ती में रहते है। उनका बेटा व पत्नी ही घर मे ंरहती है। बदमाशों को इस बात का पता था। दोपहर के समय गली सूनसान रहती है। इसी बात का फायदा उठाते हुए बदमाश घर में डिलीवरी के बहाने घर में घुसे डैकती डालने बदमाशों में एक बदमाश को घर के बारे में पूरी जानकारी है। इस बात का पता बदमाशों के पकड़े जाने पर पता चल पाएगा। 

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts