जीटीबी व ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के बीच होगा सीनियर वर्ग का फाइनल मैच

-- गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में खेली जा रही है त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला

मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रही क्रिकेट श्रृखला के सीनियर वर्ग का फाइनल मुकाबल जीटीबी व ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा। रविवार को प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू व जीटीबी के बीच खेला गया, जिसमें जीटीबी ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई।

मैच में गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 238 रन बनाए। इसमें टीम की ओर से कार्तिक ने 59, दीपक दुबे ने 45, दिव्य ने 36 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की ओर से पार्थ ने 5 विकेट प्राप्त किए। इसके अलावा हिमांशु ने तीन व अयान ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू की टीम 32.5 ओवर में 218 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें अजहर ने 39, अमान ने 41, देव ने 38 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में दिव्य, आदित्य और कार्तिक ने तीन-तीन विकेट लिए। जीटीबी ने 20 रन से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। इस मौके पर आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि बुधवार को इस वर्ग का फाइनल मुकबला खेला जाएगा। वहीं, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी में भी रविवार को सात से दस साल के क्रिकेटरों का मैच हुआ। इसमें जीटीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए। अर्चित ने 35 रन की पारी खेली। जैद ने भी 33 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में ऋषभ की टीम की ओर से अभय, सुभान, हमजा ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 24.5 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया और दो विकेट से जीत प्राप्त की। टीम की ओर से लवेश ने 40 व वंश ने 39 रन बनाए। गेंदबाजी में कार्तिक और औमान ने तीन-तीन विकेट लिए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर आदिल सैफी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts