राज्यपाल निरीक्षण के लिए अचानक पहुंची थाने

लखनऊ। प्रदेश के अलग अलग जिलों में मौजूद थानों में हो रही पुलिसिया कार्रवाई व कानूनी कार्रवाई से जुड़े तौर तरीकों का जायजा लेने के लिए अक्सर बड़े अफसर व सरकार के   मंत्री थानों  का औचक निरीक्षण करने पहुंच जाते है, लेकिन इस बार लखनऊ के चौक थाने में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची। 

राज्यपाल के पहुंचते ही थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पूरे परिसर में इधर उधर घूम रहे पुलिसकर्मी एक पास जमा हो गए। आनंदीबेन पटेल ने सबसे पहले थाने की व्यवस्थाओं पर पुलिसकर्मियों से पूछताछ करने के बाद थाने में बनी महिला हेल्प डेस्क का जायजा लिया। इसके साथ ही हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए उन शिकायतों के निस्तारण की प्रगति के संबंध में जानकारी भी ली।गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने थाने के भीतर परिसर में स्वच्छता, सुगमता के साथ ही नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता की स्थिति को भी परखा।यह पहली बार देखा गया है। जब किसी राज्यपाल ने थाने का निरीक्षण किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts