जनपद में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की 8वीं वर्षगांठ पर हेल्थ कैंपों का आयोजन

बीजेपी जिला अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

मेरठ। संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना की सातवीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यूपीएचसी पुलिस लाइन के प्रांगण में भी  हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। 

मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा के द्वारा आयुष्मान योजना के अंतर्गत सभी कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह के द्वारा जनमानस तक किस तरह से आयुष्मान योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है की जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा मेरठ के जिला अध्यक्ष विपिन सुधा वाल्मीकि के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्म एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों के विषय में जानकारी देकर स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों के द्वारा जो वर्तमान में कार्य किया जा रहे हैं उन कार्यों को अवगत कराया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुलिस लाइन के प्रभारी डॉक्टर अंकुर त्यागी एवं डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुधीर चौधरी के कार्यक्रम के द्वारा कार्यक्रम का संयुक्त रूप से जनप्रतिनिधियों के साथ फीता काटकर बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर के सम्मुख पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य रूप में भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर अंजू बरियार,  सुषमा शर्मा, मदनपाल सिंह छाबड़िया, शशि बाला पटेल, अंजू गुप्ता, निर्मल गुप्ता, रचना गर्ग और सभी स्वास्थ्य कर्मी आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर 35 लोगों की शुगर की जांच 10 लोगों के आभा कार्ड बनाए गए। अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों भी जनप्रतिनिधियों ने हैल्थ कैंप  का शुभारंभ किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts