मक्का से वापस देश लौटे मेरठ के अली मुर्तजा, सुनाई जुल्मों की दास्तां

 मेरठ। अली मुर्तजा रविवार को मक्का से भारत आ गए और दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे। इसके बाद अली सुबह 10.30 बजे किठौर में अपने परिवार के पास पहुंच गए।  अली ने उस पर हुए जुल्मों की दस्तान सुनाई है। जिसे सुनकर हर किसी के रौंगटे खडे हो सकते है। 

अली मुर्तजा को मक्का में बंधक बनाकर रखा गया था और सीरिया भेजकर जिहाद में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा था। अली मुर्तजा ने वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर मदद मांगी थी। मेरठ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। अली मुर्तजा को मक्का भेजने वाले ट्रेवल एजेंसी मालिक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। 

किठौर के मोहल्ला मौसमखानी निवासी अली मुर्तजा पुत्र अफजाल अहमद 26 मार्च को उमरा करने मक्का गए थे। टिकट और अन्य व्यवस्था अब्दुल्ला टूर ट्रेवल्स के मालिक मोहम्मद अब्दुल्ला निवासी किठौर की ओर से कराई गई थी। अली मुर्तजा ने बताया मक्का में रुड़की निवासी हाजी शहजाद ने होटल में रुकने की व्यवस्था कराई थी। आरोप लगाया कि हाजी शहजाद ने उनका पासपोर्ट अपने कब्जे में रख लिया और सीरिया जाकर जिहाद में शामिल होने के लिए दबाव बनाया। अली मुर्तजा ने आरोप लगाया कि उसका ब्रेनवाश करने की साजिश की गई थी। लालच दिया कि सीरिया में वह अली मुर्तजा को कमांडर बनवा देगा और 50 हजार डॉलर हर महीने दिलाए जाएंगे। उसे बंधक बनाकर यातनाएं दी गईं।

अली मुर्तजा ने वीडियो बनाकर शनिवार को सोशल मीडिया पर डाल दी और भारत सरकार से मदद मांगी थी। अली मुर्तजा इस दौरान उस होटल से निकल भागे, जहां उन्हें रखा गया था। इसके बाद अली मक्का में रहने वाले अपने कुछ परिचित के संपर्क में आए और वहां पहुंच गए। मामला तूल पकड़ा तो हाजी शहजाद अंडरग्राउंड हो गया। अली मुर्तजा के परिचित ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद अली का पासपोर्ट वापस मिला। इसके बाद मक्का में रह रहे किठौर और मेरठ के कुछ लोगों ने अली के वापस आने का इंतजाम कराया। शनिवार रात करीब 6:00 बजे अली मुर्तुजा का 40 हजार रुपये खर्च कर दिल्ली के लिए हवाई टिकट कराया गया था। इसके बाद अली रविवार सुबह करीब 7:00 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरे थे। यहां से करीब 10:30 बजे अली मुर्तजा किठौर स्थित अपने घर पहुंचे थे।

अली मुर्तजा के घर पहुंचते ही परिजनों के चेहरे खिल गए। बच्चे गले लगकर काफी देर तक रोते रहे। मोहल्ले में लोगों को जानकारी हुई तो मिलने वालों का तांता लग गया। किठौर पुलिस भी पहुंच गई और अली से बातचीत की। अली मुर्तजा को बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।किठौर पुलिस ने अली मुर्तजा के पिता कमरेआलम की तहरीर पर मुकदमा मोहम्मद अब्दुल्ला और हाजी शहजाद के खिलाफ दर्ज किया है। मुकदमे में धोखा देने, बंधक बनाने, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपमान करने और गंभीर चोट पहुंचाने से संबंधित धाराएं लगाई गई। पुलिस ने शनिवार को ही मोहम्मद अब्दुल्ला को पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी का चालान किया गया है। 

 बोले अधिकारी 

किठौर के युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मदद मांगी थी। विदेश मंत्रालय को सूचना दी गई थी। पीड़ित अली के पिता की तहरीर पर किठौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात

No comments:

Post a Comment

Popular Posts