अंबेडकर जयंती पर दरोगा के लाठी दिखाने का वीडियो
रैली के दौरान तेजगढ़ी चौराहे पर उत्पात मचा रहे थे
मेरठ। अंबेडकर जयंती पर जुलूस निकालने वाले युवाओं पर दरोगा ने लाठी चलाई। दरोगा के युवाओं को लाठी दिखाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे दरोगा के लाठीचार्ज के रूप में कहकर वायरल किया जा रहा है। घटना सोमवार अंबेडकर जयंती के दिन की है। जब तेजगढ़ी चौराहे से जयंती का जुलूस गुजर रहा था।तभी कुछ युवक तेजगढ़ी चौराहे पर बीच में लगे फुव्वारे में घुसकर हुड़दंग मचा रहे थे। तभी पुलिसकर्मी ने हाथ में लाठी ली और उन्हें भगाना शुरू कर दिया।
दरअसल ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि हाथों में नीला झंडा लेकर कई युवा जुलूस में निकल रहे हैं। जब वो तेजगढ़ी चौराहे पर बीच में बने फुव्वारे पर पहुंचे तो वहां फुव्वारे से पानी पीने लगे। कुछ युवक गर्मी और धूप से परेशान होकर फुव्वारे के नीचे नहाने लगते हैं। चौराहे पर ऊपर चढ़कर वहां उत्पात मचाते दिख रहे हैं।एक पुलिसकर्मी बीच में आता है उसके हाथ में डंडा है डंडा भीड़ को दिखाकर उन्हें दौड़ाने लगता है। रैली में शामिल लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी ने लाठियां युवाओं को मारी भी हैं। इस पूरे घटनाक्रम का कुछ युवकों ने वीडियो बना लिया और उसे अब वायरल कर रहे हैं।वहीं मेडिकल थानाप्रभारी का कहना है कि किसी पर लाठीचार्ज नहीं हुआ है। शांति के साथ पूरी रैलियां निकल रही हैं। आयोजन हो रहे हैं। कुछ युवा तेजगढ़ी चौराहे पर रुककर जुलूस के बीच में खलल डाल रहे थे। तभी पुलिस ने उनको कंट्रोल किया। लाठी चलाने जैसा कुछ नहीं है।
No comments:
Post a Comment