नव सम्वत उत्सव समिति द्वारा परिवार मिलन समारोह
मेरठ। ग्रैंड औरा एमपीएस स्कूल के सामने रविवार को नव सम्वंत समिति द्वारा परिवार मिलन समरोह का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि दर्शन लाल अरोरा रहे। विशिष्ट अतिथि अमित कुमार सिंह अपर आयुक्त मेरठ मंडल विजेश सिंह अपर जिलाधिकारी नगर एव स्वागत अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता रहे ।
दीप जलाकर शुभारंभ डा सोमेंद्र तोमर ऊर्जा राज्य मंत्री ने कार्यक्रर्म का शुभारंत है। मुख्य वक्ता दर्शनलाल अरोड़ा ने विक्रमी संवत 2082 पर नव सम्वत उत्सव समिति द्वारा परिवार मिलन समारोह के आयोजन पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोग कलेंडर वर्ष को ही नववर्ष का शुभारंभ मानते हैं जबकि भारतीय परम्पराओं के अनुसार विक्रमी सम्वत ही नव वर्ष होता है आज इस बात की खुशी है कि इस आयोजन के रूप में जहां परिवारों का मिलन और भारतीय संस्कृति की अलख प्रत्येक घर तक पहुंचे इसका कार्य उत्सव समिति के रही है।इसका आयोजन मेरठ में प्रथम बार1996में प्यारे लाल शर्मा स्मारक मैदान से आरंभ की गई थी उसका स्वरूप पूर्ण स्वदेशी था जिसमें तिलक लगाकर प्रवेश किया गया था और खाने-पीने का व्यवस्था भी पूर्ण रूप से स्वदेशी ही थी।परिवार मिलन में जादूगर वी सम्राट के जादू आकर्षक का केंद्र रहा । समिति द्वारा तीन को हिंदू रत्न का सम्मान से श्री रणजीत सिंह, ज्ञानेंद्र अग्रवाल, शिवम शर्मा को सम्मानित किया गया ।मंच पर बच्चों के विभिन्न के कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।जिसमें देश भक्ति के ग्रुप डांस, एव सोलो परफॉर्मेस सराही गई। सर्व प्रथम गणपति वंदना,देवी स्तुति में महिषासुर बध, दहेज के विभीषिका पर लघु नाटिका , राजस्थानी नृत्य आदि ।जिसकी संयोजिका सीमा गर्ग रीना सिंघल, सोनिया कश्यप साधना मित्तल सीमा गुप्ता अलका गुप्ता ममता गुप्ता व प्रिया गोयल रही।पारिवारिक मिलन समारोह में दलजीत सिंह ,संजीव गुप्ता ,अक्षय बिश्नोई, संभव जैन, राजीव गोयल एवं आलोक सिसोदिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।।।
No comments:
Post a Comment