धर्म वेदा इंटरनेशल स्कूल में मनाया गया हनुमान जन्म उत्सव
मेरठ। धर्म वैदा इंटरनेशनल स्कूल सी ब्लॉक शास्त्री नगर में हनुमान जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने डान्स किया राम आयेंगे गाने गाए व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शनाया, सहाना, अर्नब, अध्ययन, लक्ष्य, पियॉशी, तनिष्क, सिद्धांत, अवयुक्त ,अथर्व, मनस्वी, आरोही, आर्या, रियॉश, सानवी,मानवी ,सिद्धांत, आदवि, सिद्धांत,माधव शामिल रहे । इस दौरान छात्रों ने ख़ूब मस्ती की । डॉक्टर शिप्रा सक्सेना ने बच्चों की बहुत तारीफ़ करी। नेहा गोयल और विनीता ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया
No comments:
Post a Comment