आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी

 बोले अपने रिश्तेदारों से सलाह नहीं लूंगा, वापसी की भी लगाई गुहार

 लखनऊ ,एजेंसी।  पिछले महीने मार्च की शुरुआत में मायावती की ओर से पार्टी की जिम्मेदारी छीनने पर आकाश आनंद ने X पर पोस्ट कर कहा था, "मैं मायावती  का कैडर हूं और मैंने उनकी अगुवाई में त्याग, निष्ठा और समर्पण के कभी ना भूलने वाले सबक सीखे हैं। ये सब मेरे लिए महज विचार नहीं बल्कि जीवन का उद्देश्य भी है। बहन जी का हर फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर के समान है. मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं।

बहुजन समाज पार्टी  की प्रमुख मायावती की ओर से आकाश आनंद को पार्टी से निकाले जाने के महीनेभर से अधिक का वक्त गुजर जाने के बाद भतीजे ने अब माफी मांगी है। आकाश ने यह भी कहा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए अपने किसी रिश्तेदार से कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा। साथ ही उन्होंने पार्टी में फिर से शामिल किए जाने के अनुरोध किया। आकाश की ओर से माफी मांगे जाने के बाद पार्टी ऑफिस में उनकी फिर से शामिल कराए जाने को लेकर बैठक हो रही है।

पिछले महीने की शुरुआत में मायावती ने सख्त फैसला लेते हुए आकाश आनंद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने लंबे चौड़े पोस्ट में मायावती से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा, “बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की चार बार रहीं मुख्यमंत्री बहन कु. मायावती को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरु और आदर्श भी मानता हूं।” उन्होंने आगे कहा, “आज मैं यह प्रण भी लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा।”

कोई भी गलती नहीं करूंगाः आकाश

आकाश आनंद ने रिश्तेदारों से राजनीतिक सलाह के मामले में दूरी बनाए रखने की बात करते हुए कहा, “कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्ववीट के लिए भी माफी मांगता हूं जिसकी वजह से आदरणीय बहनजी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया। आगे यह भी सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा।”

मायावती के भतीजे आकाश ने कहा, सिर्फ आदरणीय बहन जी के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा. पार्टी में अपने से बड़ों की और पुराने लोगों की भी पूरी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा।”पार्टी में फिर से वापस लिए जाने का अनुरोध करते हुए आकाश आनंद ने कहा, “मेरी आदरणीया बहन जी से यह विनम्र अपील है कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे फिर से पार्टी में काम करने का मौका दिया जाए, इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा.” उन्होंने यह भी कहा कि अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व आदरणीया बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे.

आकाश आनंद ने क्या कहा था

पिछले महीने मार्च की शुरुआत में मायावती की ओर से पार्टी की जिम्मेदारी छीनने पर आकाश आनंद ने X पर पोस्ट कर कहा था, “मैं मायावती जी का कैडर हूं और मैंने उनकी अगुवाई में त्याग, निष्ठा और समर्पण के कभी ना भूलने वाले सबक सीखे हैं। ये सब मेरे लिए महज विचार नहीं बल्कि जीवन का उद्देश्य भी है। बहन जी का हर फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर के समान है. मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं और उनके फैसले के साथ खड़ा हूं।”

उन्होंने आगे यह भी कहा था, “मायावती जी की ओर से मुझे पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने का फैसला मेरे लिए निजी रूप से भावनात्मक है। अब एक बड़ी चुनौती भी है, परीक्षा कठिन है और लंबी लड़ाई भी है. ऐसे कठिन समय में धैर्य और संकल्प ही सच्चे साथी होते हैं.” उन्होंने आगे यह भी कहा कि बहुजन मिशन और आंदोलन के एक सच्चे कार्यकर्ता की तरह मैं पार्टी और मिशन के लिए पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा. अपनी आखिरी सांस तक अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts