कैंट विधायक ने शीश नवाकर की अरदास
मेरठ। बैसाखी पर्व के पावन अवसर पर कंकरखेड़ा, कैंट स्थित बेबी नानकी जी गुरुद्वारे में मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने शीश नवाकर अरदास की और समस्त जनमानस के कल्याण, सुख-शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की।
इसके उपरांत बेबी नानकी जी लंगर हॉल में 'शब्द चौकी जत्था' एवं गुरुद्वारा सत्संग प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित खालसा साजना दिवस (बैसाखी पर्व) को समर्पित "रक्तदान शिविर" में मुख्य अतिथि के रूप में रहना हुआ।रक्तदान एक महान सेवा है—रक्तदाताओं द्वारा दिया गया एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद को जीवनदान दे सकता है। ऐसे में प्रत्येक जागरूक नागरिक का कर्तव्य है कि वह इस पुनीत कार्य में अपना योगदान अवश्य दे।मैं उन सभी सामाजिक संस्थाओं को हार्दिक बधाई एवं साधुवाद देता हूँ, जो समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन कर मानवता की मिसाल प्रस्तुत करती हैं। वही मेरठ कैंट विधानसभा स्थित कलगीधर गुरुद्वारा, लालकुर्ती में बैसाखी पर्व के पावन अवसर पर आयोजित धार्मिक यात्रा में मेरठ कैंट विधायक्र अमित अग्रवाल ने सम्मिलित होकर गुरुद्वारे में माथा टेका, अरदास की और श्रद्धापूर्वक यात्रा में भाग लिया।"
No comments:
Post a Comment