विवादों के चलते हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का लाइव कॉन्सर्ट रद्द
प्रशासन ने नहीं दी अनुमति,आयोजकों ने बेचे लाखों के टिकट, अब पैसा नहीं लौटाया तो होगा मुकदमा दर्ज
मेरठ। शनिवार को दिल्ली रोड़ रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का लाइव कॉन्सर्ट जिला प्रशासन ने रद्द कर दिया है।नोनू पंडित और अरुण राघव इस कार्यक्रम के आयोजक थे। जिला प्रशासन ने विवादों के कारण प्रोग्राम की अनुमति नहीं दी है।आयोजकों ने बिना अनुमति ही लाखों रुपए के टिकट बेच दिए थे। अब सारे पैसे वापस करने पड़ेंगे। अगर आयोजकों ने पैसे नहीं लौटाए तो उन पर मुकदमा किया जाएगा।
आयोजकों ने बिना प्रशासनिक अनुमति के ही बुक माय शो पर टिकट बेचना शुरू कर दिया था। टिकट की कीमत 799 रुपये से लेकर 2599 रुपये तक रखी गई थी।टिकट तीन श्रेणियों - गोल्ड, प्लैटिनम और वीआईपी में बेचे गए हैं। आयोजकों ने जितने भी टिकट बेचे हैं उनको सभी का रिफंड देना पड़ेगा। इस कांसर्ट के आयोजक नोनू पंडित और अरुण राघव ने कहा कि हमने पूरा सेफ्टी प्लान बनाया था। नोनू पंडित के अनुसार, कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था का पूरा प्लान तैयार था।रामलीला ग्राउंड में दो एंट्री गेट और एक एग्जिट गेट बनाने की योजना थी। शो में बाउंसर्स की भी व्यवस्था की गई थी।जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कॉन्सर्ट की अनुमति नहीं दी। जिलाधिकारी ने आयोजकों को चेतावनी दी है कि बिना अनुमति शो करने पर कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर टिकट खरीदने वालों को पैसे वापस नहीं किए गए तो आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।टिकट खरीदने वाले लोग अब बुक माय शो की सहायता टीम या आयोजकों से रिफंड के लिए संपर्क कर सकते हैं। समस्या होने पर जिला प्रशासन से भी मदद ली जा सकती है।
मासूम शर्मा हरियाणवी सिंगर हैं। कई म्यूजिक एलबम आ चुके हैं। साथ ही लाइव कांसर्ट भी करते हैं। युवाओं में इस वक्त मासूम शर्मा काफी ट्रेडिंग हैं।हाल ही में अपने विवादित गानों के कारण चर्चाओं में आए मासूम शर्मा के कुछ गानों को बैन भी किया गया है।
No comments:
Post a Comment