प्लेसमैंट ड्राइव में पांच छात्रों का चयन 

मेरठ।  शोभित विवि परिसर में  आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत प्रो-डेस्क आईटी इंजीनियरिंग एंड सर्विसेज़ कंपनी ने बीटेक एवं एमबीए कार्यक्रम के  पांच छात्रों का चयन किया है।
चयनित छात्रों को प्रारंभिक रूप में तीन लाख वार्षिक पैकेज की पेशकश की गई है। चयन प्रक्रिया के पश्चात सभी चयनित छात्रों को ऑफर लेटर भी प्रदान किए गए, ।
छात्रों का चयन टेक्निकल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया गया। इस अवसर पर चयनित छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं विवि द्वारा दिए गए उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण को दिया। शोभित विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर आयोजित की जा रही प्लेसमेंट गतिविधियां छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) वी. के. त्यागी एवं प्रति कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) जयानंद  ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस आयोजन में डॉ. नवीन, डायरेक्टर कंप्यूटर साइंस प्रोफेसर डॉ निधि त्यागी, प्रोफेसर विजय माहेश्वरी,हर्षित एवं प्रियंका का विशेष सहयोग रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts