वक्फ बिल लोकसभा से पारित
सदन में रात दाे बजे तक मत विभाजन के बाद फैसला
पक्ष में 288 और विपक्ष में पडे़ 232 वोट
वक्फ में मुस्लिम ही रहेंगे, सिर्फ वक्फ परिषद में गैर- मुस्लिल होंगे
मेरठ। लोकसभा में देर रात दो बजे 12 घंटे की चर्चा के बाद वक्फ संसोधन विधेयक 2025पारित हो गया। विधेयक के पक्ष में 288 व विपक्ष में 232 वोट पड़े । लोकसभा ने विधेयक पर अपनी मोहर लगा दी। 12 घंटे की चर्चा के बाद आधी रात के बाद दो बजे विधेयक पारित किया गया। गौर करने वाली बात यह है कि वक्फ में सिर्फ मुस्लिम ही रहेंगे। जबकि वक्फ परिषद में गैर-मुस्लिम भी शामिल होंगे। केन्द्र सरकार ने संयुक्त संसदीय समिति की सिफारिशों के बाद वक्फ संसोधन विधेयक 2025 का नाम बदल कर यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट एपावरमंट एफिशिएसी एडं डेंवलेपमेंट एक्ट कर दिया है। वही दूसरी ओर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वह वक्फ संसोधन विधेयक को अदालत में चुनौती देगा। बोर्ड ने इसे एक काला कानून करार दिया है। इसे समुदाय के अधिकारों को खतरे में डालने वाला बताया है।
इससे पूर्व विधेयक पर सदन में पक्ष- विपक्ष के बीच देर रात तक घमासान मचा रहा। संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए आठ घंटे के लिए तय समय पहले दो घंटे बढ़ाया गया। देर रात दो बजे विधेयक पारित किया जा सका। भाजपा के सहयोगी दल टीडीपी और जदयू ने चर्चा में बिल का समर्थन किया। मैराथन चर्चा के बाद आधी रात के बाद तक बिल में गैर मुस्लिम सदस्यों वाले संसोधन की मांग पर वोटिंग हुई। विपक्ष से गौरव गोगोई,ओवैसी,केसी वेनुगोपालन, सौनत राय, इमरान मसूद ,अरविंद सांवत का संसोधन ध्वनिमत से अस्वीकार कर दिया गया। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में विधेयक को पेश करते हुए कहा कि इसके माध्यम से सरकार और वक्फ बोर्ड मस्जित समेत किसी धार्मिक संस्था के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करेगी। वही विपक्ष ने सरकार पर व मुस्लिमों की जमीन पर नजर रखने का आरोप लगाया। केन्द्रिय गृह राज्य मंत्री अमित शाह ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि बिल पूर्व प्रभााव से लागू नहीं होगा। विपक्ष इसके बहाने मुस्लिम भाईयों को डरा रहा है। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा 2013 में यूपीए सरकार ने कुछ ऐसे कदम उठाए जिनसे कई संपत्तियां दिल्ली वक्फ बोर्ड के पास चली गयी । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा संसद द्वारा पारित किया गया कानून होगा इसे सभी को स्वीकार करना होगा।
वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार को हर माेर्चे पर नाकाम करार देते हुए कहा कि वक्फ संसोधन विधेयक नाकामी का पर्दा है।
No comments:
Post a Comment