मेरठ एसटीएफ और एनसीबी बरेली को 6 लाख का पुस्कार 

2017 में ज्वाइंट ऑपरेशन में बरामद किया था 26 कुंतल डोडा

मेरठ। एसटीएफ मेरठ यूनिट और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (एनसीबी) बरेली की टीम ने 1 करोड़ रुपये कीमत की 26 कुंतल डोडा पोस्त की खेप पकड़ी थी। इस डोडा को झारखंड के रांची और बंगाल से तस्करी कर लाया जाता था।

इसके बाद यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब राज्यों में सप्लाई किया जाता था। 7 साल बाद एनसीबी की तरफ से डोडा पकड़ने वाली एसटीएफ मेरठ और एनसीबी बरेली की टीम को ज्वाइंट ऑपरेशन के लिए 06 लाख रुपये का इनाम दिया गया है।एसटीएफ मेरठ यूनिट के एसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि 22 अगस्त 2017 को एसटीएफ टीम को इनपुट मिला कि एक ट्रक में डोडा पोस्त बरेली और मेरठ लाया जा रहा है। बरेली के मीरगंज में टीम ने घेराबंदी कर दी। मीरगंज में एक गोदाम से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 26 कुंतल डोडा बरामद किया गया।

पकड़े गए आरोपी अरुण गुप्ता और अभिषेक गुप्ता रांची निवासी हरेंद्र एवं मिथुन से डोडा खरीदते थे। ट्रक चालक आशिक अली बरेली में डोडा लेकर आता था। यहां ट्रक को गोदाम में खाली किया जाता था। आशिक को एक ट्रक रांची से बरेली लाने के लिए एक लाख रुपये दिए जाते थे। आरोपी एक हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से डोडा खरीदकर उसको 3 से 4 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से वेस्ट यूपी में बेचते थे।इस प्रकरण में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की बरेली टीम ने मुकदमा दर्ज कराया था। एसटीएफ ने अरुण गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, उमेश गुप्ता और आशिक अली को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था।एसटीएफ मेरठ यूनिट के एसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि एनसीबी की तरफ से इस मामले में अब एसटीएफ और एनसीबी की ज्वाइंट टीम को छह लाख रुपये का इनाम दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts