सुसराल जा रहे दो युवकों की मौत
कांवड़ मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
मेरठ।बुलंदशहर के दनकौर निवासी फारूक और बदरखा निवासी नदीम मंगलवार देर रात अपनी सुसराल सिवाल खास में ईद की मुबारकबाद देने जा रहे थे। कांवड़ मार्ग पर मुज्जकीपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान दोनों मृतकों के परिजन और सुसराल पक्ष के लोग भी वहां आ गए। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शवों को अपने साथ ले गए।दोनों युवकों की शादी सिवाल खास के इमरान की बेटियों से हुई थी। नदीम की शादी को तीन साल हो चुके थे, जबकि फारूक का निकाह तीन महीने पहले ही हुआ था। दुर्घटना की खबर सुनकर मृतकों के ससुर इमरान की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतकों के साले रिहान ने बताया कि उसके दोनों जीजा बेहद अच्छे स्वभाव के और हंसमुख व्यक्ति थे।
No comments:
Post a Comment