आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज और एकेआई यूनिवर्सिटी (यूएनएकेआई) इडोंनेशिया के बीच साइन हुआ एमओयू

मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज मेरठ (भारत) और एकेआई यूनिवर्सिटी (यूएनएकेआई) इडोंनेशिया के बीच एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक साझेदारी की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर ऑनलाइन माध्यम से हस्ताक्षर किए गये। यह समारोह प्रातः 11ः00 बजे प्रारम्भ हुआ, जिसमें आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता, निदेशक डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, सभी विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य ऑनलाइन उपस्थिति के माध्यम से शामिल हुए। वहीं यूएनएकेआई की ओर से प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कुलपति प्रो0 (डॉ0) त्रिपुरवानी ने किया जिनके साथ भाषा एवं संस्कृति संकाय की डीन सुश्री इंदाह अर्वियंती, रेक्टर की सहायक तथा सभी विभागाध्यक्ष भी ऑनलाइन रूप से उपस्थित रहे।

चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता ने कहा कि इस एम0ओ0यू0 से शोध परामर्श एवं तकनीकी ज्ञान के क्षेत्र में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों को बल मिलेगा। कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 मयंक अग्रवाल जी ने कहा कि यह समझौता सुनिश्चित करेगा कि दोनों पक्षों के विचारों एवं प्रयासों व साझे उद्देश्य को पूरा करने में एक दूसरे का सहयोग करेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर एवं आईक्यूएसी डीन, आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज, डॉ0 शिल्पी सिंह द्वारा किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts