आतंकवाद के विरोध में संविदा कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन ने निकाला  मौन पैदल मार्च

 मेरठ । गुरूवार को  संविदा कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन, विवि द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के विरोध में एक मौन पैदल मार्च का आयोजन किया गया। 
 यह मार्च सर छोटूराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रशासनिक भवन से मुख्य द्वार तक निकाला गया। मार्च में संस्थान के कर्मचारियों, शिक्षकों और छात्रों ने शांतिपूर्वक भाग लिया तथा आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता का परिचय दिया। पैदल मार्च के समापन पर 28 निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दु:खद अवसर पर समस्त उपस्थित जनों की आँखें नम थीं और वातावरण गमगीन हो गया।
सर छोटूराम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक ने इस अवसर पर कहा जम्मू-कश्मीर में हुआ यह कृत्य मानवता के नाम पर एक काला धब्बा है। निर्दोष नागरिकों की हत्या ने सम्पूर्ण देश को झकझोर कर रख दिया है। आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हो सकता। हम सरकार से अपेक्षा करते हैं कि दोषियों को ऐसी सज़ा मिले जो आने वाले समय में इस प्रकार की सोच रखने वालों के लिए एक उदाहरण बने। हमें अपने भीतर राष्ट्रप्रेम और मानवता के प्रति निष्ठा को और सुदृढ़ करना होगा ताकि आतंकवाद जैसी बुराइयों का समूल नाश हो सके।संविदा कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मितेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि यह कायराना हरकत न केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए, बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के लिए एक गहरा घाव है। आतंकवादियों द्वारा की गई यह बर्बरता किसी भी प्रकार से क्षम्य नहीं है। हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि इस घटना का सख्त जवाब दिया जाए और ऐसे दुष्कर्म करने वालों को समाप्त किया जाए। यदि अब भी हम मौन रहे, तो यह हमारे राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए खतरा होगा। संविदा कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन आतंकवाद के विरुद्ध हमेशा आवाज़ उठाता रहेगा। इस मौन पदयात्रा में एसोसिएशन की उपाध्यक्ष रश्मि तेवतिया, महामंत्री संजीव चौधरी, चिकेतन त्यागी,डीपी सिंह, मनी सिंह, सुमित शर्मा, बृजपाल, प्रशान्त चौधरी, सहदेव, साहिल तरीका, डॉ धर्मेंद, संदीप अग्रवाल सहित अनेक संविदा कर्मचारी एवं शिक्षकगण,  सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ बुलंद की और शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts