सेंट्रल मार्केट में ध्वस्तीकरण की तैयारी , 1.6 करोड़ का मलबे का टेंडर जारी
राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी से मिले व्यापारी
मेरठ। शास्त्री नगर के सेंट्रल मार्केट में आवास एंव विकास परिषद ने भूखंड संख्या 661/6 पर भू उपयोग परिवर्तन कर बने अवैध काम्पलैक्स को गिराने की तैयारी आरंभ कर दी है। परिषद ने अवैध निर्माण गिराने और मलबे आदि को हटानपे के लिए करीब 1.6 करोड़ का टेंडर जारी किया है।टेंडर जारी होते ही व्यापारियों में खलबली मच गयी है।
बता दें आवास एवं विकास परिषद की शास्त्री नगर आवासीय योजना में आवासीय भूखंडों पर भू-उपयोग परिवर्तन कर अनाधिकृत निर्माण कर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश जेबीपारदीवाला और न्यायधीश आर महादेवन की खंडपीठ ने राजेन्द्र कुमार बड़जात्या और अन्य की याचिका पर गत 17 दिसम्बर 2024 को हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए सैंट्रल मार्केट स्थित आवासीय भूखंड संख्या 661/6 पर बने कॉमिर्शियल काम्पलैक्स को ध्वस्त करने का आदेश दिया था। परिषद इस बारे में काम्पलैक्स के सभी 22 हिस्सदारों को नोटिस मुहैया का चुकी है। शनिवार को आवास विकास ने काम्पलैक्स के 22 व्यापारियों को तत्काल परिसर खाली करने का नाेटिस देते हुए इसे कॉम्पलैकस पर चस्पा करा दिया था। लेकिन व्यापारियों ने अभी तक परिसर को खाली नहीं किया है। वही इस मामले मे आरटीआई एक्टिविस्ट लोकेश खुराना का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने 661/6 और इस जैसे सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने का दिया हुआ है। परिषद इस मामले में अभी तक हिलाहवाली करती नजर आ रही है। अगर इस मामले में परिषद कार्रवाई नहीं करेंगी तो वे सु्प्रीम कोर्ट में अवमानना का वाद दायर करेंगे।
वही इस मामले में रविवार को सेंट्रल मार्केट के व्यापारी राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मी कांत वाजपेयी से मिले। उन्होंने इस मामले में उनसे मदद मांगी। वाजपेयी ने बताया कि वह इसमें राहत के लिए सरकार से बात करेंगे। कोई रास्ता निकालने की कोशिश की जाएगी।
No comments:
Post a Comment