दून हाईवे पर बदमाशों ने चावल के कटटे से भरे ट्रक को लूटा 

चालक को मारपीट के बाद बेहोश कर हाईवे किनारे फेंक कर फरार 

 मेरठ।  रविवार की देर रात  दिल्ली-दून -हाईवे पर घाट चौकी से चंद कदम की दूरी पर हथियार से लैस बदमाशों ने चावल के कटटो से भरे ट्रक को लूट लिया। बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट कर बेहोश कर हाईवे किनारे फेंककर फरार हाे गये। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों को खंगालने में लगी है। 

 हरियाणा के डेारा गांव निवासी ट्रक चालक बिल्लू ने बताया कि शनिवार शाम को ट्रक में चावल के कटटे लेकर रात काे दस बजे परतापुर इंडस्टियंल एरिया से खिलवाड़ा के लिए निकला था। सुशांत सिटी से आगे निकलते ही कार सवार बदमाशों ने कार ने ट्रक को ओवरटेक कर रूकवा लिया। कार से उतरे बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेते हुए उसके साथ मारपीट की। बेहोश होने पर उसे सड़क के किनारे फेंक कर फरार हो गये। होश आने पर उसने इसकी जानकारी  चौहान ट्रासपोर्ट कंपनी के कर्मचारी व मालिक केा दी। देर रात को ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक मेरठ पहुंचे। उन्होंने टीपी नगर थाने में तहरीर दी। पुलिस हाईवे स्थित होटल के सीसीटीवी खंगाल रही है। वही एसएसपी का कहना है चालक से पूछताछ करने पर उसने कई बार बयान बदले है। जल्द इस घटना का खुलासा किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts