जिला कारागार में चलाया गया वृक्षारोपण अभियान
पुनर्वास और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल
मेरठ। समाज सेवी संस्था वीरीना फाउडेशन ने अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर जिला कारागार में वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस अभियान में देश के विभिन्न राज्यों से आए स्वयंसेवकों, समाजसेवियों और वीरीना फाउंडेशन की टीम ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा जी की विशेष उपस्थिति रही, जिनका योगदान इस पहल को वास्तविकता में बदलने में अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। डॉ. शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में मेरठ जेल को केवल एक सुधारगृह नहीं, बल्कि पुनर्वास एवं सामाजिक पुनःएकीकरण का प्रेरणास्रोत केंद्र बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से यह संदेश दिया कि कैदी भी समाज के हिस्से हैं और यदि उन्हें सही दिशा, अवसर और सहयोग मिले तो वे एक सम्मानजनक जीवन जी सकते हैं।
वीरीना फाउंडेशन के संस्थापक एवं निदेशक श्री धीरेंद्र सिंह ने बताया कियह अभियान सिर्फ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नहीं था, बल्कि इसका उद्देश्य था एक मानसिकता को बदलना — कि जेल सुधार केवल कानून व्यवस्था का हिस्सा नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है।"इस वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से न केवल जेल परिसर को हरित और सकारात्मक वातावरण देने का प्रयास किया गया, बल्कि इसमें कैदियों की भी भागीदारी सुनिश्चित की गई, ताकि वे इस प्रक्रिया का अभिन्न अंग बन सकें। यह उनके भीतर स्वाभिमान, कर्तव्यबोध और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है।
No comments:
Post a Comment