फुटसल फुटबॉल में उप विजेता बना यूपी
फाइनल में तमिलनाडु से हारी
मेरठ । गोवा में 26 से 29 तक आयोजित ऑल इंडिया फुटचल फुटबॉल नेशनल चैम्पियनशिप में अंडर -15 में यूपी उपविजेता बना है। जिसमें मेरठ के 9 खिलाड़ियों ने शिरकत की। शुक्रवार को उपविजेता खिलाड़ियों के वापस लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया।
चैम्पियनशिप में जिला स्तर खिलाड़ियों का चयन किया गया। इसमें मेरठ के आईटीआई फुटबॉल एकेडमी के 9 खिलाड़ियों ने शिरकत की। जिसमें सर्जन सिंह,.आरव,.आदित्य
,.अक्षित,.जॉय,.कार्तिक,.विहान,.सिद्धार्थ,.वंश शामिल थे। यूपी की टीम ने फाइनल में पहुंचने से पहले गुजरात को 6-0 से असम को 4-0 से मणिपुर को 2-3 से महाराष्ट्र, को 10-4 से हराया।
यूपी टीम के अक्षित को बेस्ट टीम खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उपविजेता खिलाड़ी शुक्रवार को मेरठ पहुंचे। जहां उनका वेदपाल ऑक्सफोर्ड एजुकेशन,सुशील त्यागी आई.आई.टी फुटबॉल कोच, नरेन्द्र कुमार सिंह ,हर्ष पल पार्षद ,बिट्टू पंवार,रीना पंवार,मीरा धसमना, हिमानी राणा, सारिका चौहान,टीम कोच सृष्टि धस्माना , यूपी कोच सुमन सिंह, महासचिव अरुण गुप्ता व अन्य लोगों ने सभी का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment