219 कॉलेजों ने नहीं अपलोड किए प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक
सीसीएसयू ने 3 दिन में अपलोड करने का दिया समय
मेरठ। चौ. चरण विवि से संबद्ध छह जिलों के 219 कॉलेजों ने प्रैक्टिकल-आंतरिक परीक्षा के अंक पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं। इस वजह से इन कॉलेजों का रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा है। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि इन कॉलेजों को 3 दिन के भीतर अंक अपलोड करने का आखिरी समय दिया गया है। अगर अंक अपलोड में देरी होती है तो संबंधित कॉलेज रिजल्ट जारी नहीं किए जाने के लिए खुद जिम्मेदार होंगे।
सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों के दिसंबर 2024 के समस्त पाठ्यक्रमों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। इन पाठ्यक्रमों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का पैनल भी नवंबर भी जारी कर दिया गया था। लेकिन 45 कॉलेजों ने अभी तक भी प्रैक्टिकल-आंतरिक परीक्षाओं के अंक पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं। इसकी वजह से मूल्यांकन पूरा होने के बाद भी इनका रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका है। सीसीएसयू की तरफ से शुक्रवार को इन 219 कॉलेजों की सूची जारी की गई है। विश्वविद्यालय की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि अगर तीन दिन में कॉलेजों ने अंक अपलोड नहीं किए तो रिजल्ट के लिए कॉलेज के प्राचार्य खुद जिम्मेदार होंगे। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा का कहना है कि ऐसे कॉलेजों की सूची सीसीएसयू की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।
विवि में आजकल विभिन्न कोर्सों की परीक्षाएं चल रही हैं। 28 अप्रैल से एनईपी स्नातक कोर्सों की परीक्षाएं चल रही हैं। इनकी आंतरिक-प्रैक्टिकल परीक्षाएं पहले ही आयोजित कराई जा चुकी हैं। कॉलेजों को इन परीक्षाओं के अंक सीसीएसयू के पोर्टल पर ऑनलाइन 8 अप्रैल से पहले अपलोड किए जाने थे। इसको लेकर विश्वविद्यालय की तरफ से बार-बार कहा गया लेकिन 50 फीसदी से ज्यादा कॉलेजों ने अभी तक भी पोर्टल पर अंक अपलोड नहीं किए गए हैं।
रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा का कहना है कि अगर छात्रों के एडमिट कार्ड रोके जाते हैं तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेजों की होगी। ऐसे में ये कॉलेजों को अंतिम चेतावनी है।इससे पहले भी हर साल कॉलेजों की तरफ से प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक अपलोड करने में देरी के कारण विश्वविद्यालय का रिजल्ट भी लेट हो जाता है। जिसका असर सत्र पर पड़ता है। अब विश्वविद्यालय ऐसे कॉलेजों को नोटिस जारी करेगा।
No comments:
Post a Comment